AC will not be needed to beat the heat, cooler is needed, scientists have made such a paint that will keep the house cool-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:01 pm
Location
Advertisement

गर्मी भगाने के लिए नहीं पड़ेगी AC, कूलर की जरूरत, वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा पेंट जो घर को रखेगा ठंडा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 जून 2021 1:14 PM (IST)
गर्मी भगाने के लिए नहीं पड़ेगी AC, कूलर की जरूरत, वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा पेंट जो घर को रखेगा ठंडा
यह बात हम सभी जानते है कि गर्मी में हर कोई अपने घर को ठंडा रखना चाहता है और इसलिए हम में से कई लोग एयर कंडीशनर, कूलर जैसी तमाम चीजों का इस्तेमाल करते है। मगर ये बात जानकर हैरानी होगी कि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पेंट बनाया है, जिससे आपका घर और आप बिल्कुल ठंडा रहेंगे।


अमरीका के इंडियाना में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने दावा किया है  कि सूरज की रोशनी को 99.9 फीसदी अवशोषित करने वाले 'सबसे काले' रंग 'वेंटाब्लैक' को टक्कर देते हुए यह नया 'सबसे सफेद' पेंट सूरज की रोशनी को 99 फीसदी परावर्तित करता है।


शिउलीन रुआन सहित शोधकर्ताओं की टीम ने कैल्शियम कार्बोनेट की बजाय बेरियम सल्फेट से यह अल्ट्रा-वाइट पेंट बनाया है, जो इसे अब तक की सबसे अधिक सफेदी देता है। इसे अगर कूलर पर पेंट कर दिया जाए तो हवा कहीं अधिक ठंडी हो जाएगी। इसी तरह इस नए पेंट का उपयोग 1,000 वर्ग फीट के छत क्षेत्र को करने के लिए किया जाए तो छत को 10 किलोवाट की कूलिंग के बराबर पावर मिल सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement