A tiny movable home is selling for 19000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:30 pm
Location
Advertisement

अब बोरियां-बिस्तर उठाओ और कहीं भी ले जाओ, जाने क्या है मामला

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 3:41 PM (IST)
अब बोरियां-बिस्तर उठाओ और कहीं भी ले जाओ, जाने क्या है मामला
वॉशिंगटन। अक्सर हमने ये कहावत सुनी है कि अपना बोरियां बिस्तर उठाओ और कहीं भी ले जाओ। दरअसल, यह कहावत इस खबर पर बिल्कुल सही साबित होती है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या मामला है तो हम बताते है। वैसे तो हम सभी एक सपना होता है कि खुद का अपना एक घर हो। ऐसे में इंसान अगर घर भी बना ले तो कमाने के लिए उस घर को छोडकर दूसरे के घर में किराए पर रहना पडता है। लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पडेगा क्योंकि अब आप जहां भी जाएं तो साथ में अपना घर ले जा सकते है।

जी हां, अमेरिका में एक ऐसा घर पेश किया गया है जो न तो जगह न लेता ही और न ही उसके लिए जद्दोजहद करनी होती है। अमेरिका में ऐसे मकान आ भी गए हैं, जिन्हें कभी भी ले जाया जा सके, कहीं भी रहा जा सके। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ये मकान 106 स्क्वायर फुट का है। नॉर्थ अमेरिका के देशों में इस तरह के घरों का चलन बढ़ रहा है। यहां इस तरह के घर लेकर लोग वादियों में जीवन जी रहे हैं।

करीब 16 लाख रुपए है कीमत...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement