A Legend in Jaipur, 94 YO Chaiwala Feeds 200 Beggars For Free Every Day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:24 pm
Location
Advertisement

यहां लीजिए चाय का बेहतरीन स्वाद, रोजाना गरीबों को फ्री में चाय पिलाते है 94 साल के गुलाब जी

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 जुलाई 2019 3:44 PM (IST)
यहां लीजिए चाय का बेहतरीन स्वाद, रोजाना गरीबों को फ्री में चाय पिलाते है 94 साल के गुलाब जी
जयपुर। चाय (Tea) का लोगों के साथ बहूत ही गहरा रिश्ता है। सुबह की शुरूआत ही लोगों की चाय की चुस्की से होती है। भारत के हर हिस्से में चाय बेचने वाले मिल जाएगे।

जयपुर में कई ऐसी स्टाले (Jaipur Tea Stall) है जो फेमस है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चाय की स्टाल के बारे में बताने जा रहे है जिसके मालिक गुलाब जी चाय वाले (Gulab Ji Chai Wale) हर रोज गरीबों को फ्री में चाय पिलाते है। सुबह होते ही सैकड़ों लोगों की कतार नजर आ जाती है।

कहते है कि जयपुर में आने वाला हर शख्स अगर गुलाब जी की चाय नहीं पीता है तो उसकी ट्रिप अधूरी मानी जाती है। बताया जाता है कि गुलाब जी 94 साल के है। इन्होंने 1947 में ये दुकान खोली थी जो शहर के एमआई रोड़ पर स्थित है। उनकी दुकान पर हमेशा युवाओं से लेकर बूढ़ों तक की भीड़ लगी रहती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement