215 year old tree was uprooted during a violent wind storm near the town of Collooney-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:32 pm
Location
Advertisement

तूफ़ान में उखड़ा 215 साल पुराना पेड़, जड़ों में मिला 1000 साल पुराना राज

khaskhabar.com : बुधवार, 10 जुलाई 2019 4:01 PM (IST)
तूफ़ान में उखड़ा 215 साल पुराना पेड़, जड़ों में मिला 1000 साल पुराना राज
नई दिल्ली। आयरलैंड में पिछले दिनों तूफ़ान में एक 215 साल पुराना पेड़ गिर गया और यह पे़ड़ जड़ सहित जमीन पर आ गया। पेड़ गिरते ही उसकी जड़ें बाहर निकल आईं। लेकिन इसके बाद
जो अजीबो गरीब घटना सामने आई, एकबारगी किसी को भी यकीन होना मुश्किल है। दरअसल,
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को कुछ ऐसा दिखा कि उन्होंने तुरंत पुलिस बुला ली। जब पुलिस पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

दरअसल, उस पेड़ की जड के नीचे एक आधा कंकाल मिला। पुलिस को भी इस मामले की बात समझ नहीं आई तो उन्होंने वैज्ञानिको को फोन कर दिया खबर पाकर जब वैज्ञानिक वहां पहुंचे तो वह भी जड़ से निकले अजीबो गरीब कंकाल को देखकर हैरान रह गए। उनको यह समझ नहीं आ रहा था कि यह कंकाल आखिर किसका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement