Advertisement
यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन

जब अधिकारियों ने देखा कि बच्ची का स्कूल जाने के लिए कोई अन्य साधन नहीं
है तो रेलवे ने इस स्टेशन को चालू रखने का फैसला किया। अब इस स्टेशन पर
ट्रेन दो वक्त आती है। एक बार जब बच्ची इसमें सवार होकर स्कूल जाती है और
दूसरी बार उसे घर छोडने के लिए। ट्रेन के टाइम को बच्ची के स्कूल के टाइम
के हिसाब से एडजस्ट किया गया है। इस पूरी ट्रेन में इस बच्ची के अलावा कोई
और सवारी नहीं होती है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन की सेवा बच्ची के हाई
स्कूल पास करने तक जारी रहेगी बाद में इसे बंद कर दिया जाएगा।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
