Advertisement
यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन

टाक्यो। हमारे देश में जब बच्चे ऑटो या बस से स्कूल जाते हैं। अगर बच्चा 5 मिनट भी लेट हो जाए तो स्कूल का ऑटो या बस उसे छोडकर चले जाते हैं। लेकिन जापान में की यह घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। जापान में एक जगह सिर्फ एक बच्ची को स्कूल ले जाने और वास घर छोडने के लिए पूरी ट्रेन आती है। उस ट्रेन में उस बच्ची के अलावा ना कोई चढता है और ना उतरता है। पूरी ट्रेन में वह अकेली बच्ची ही होती है। उत्तर के होकाइदो द्वीप के कामी शिराताकी गांव के स्टेशन को वहां के रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था क्योंकी वहां ज्यादा सवारियां नहीं मिलती थी। लेकिन वहां से एक बच्ची रोजाना स्कूल जाती थी।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
