Intensive gardening scientific management: New Zealand specialists again on Himachal tour Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:28 pm
Location
Advertisement

सघन बागवानी वैज्ञानिक प्रबंधन: न्यूज़ीलैंड के विशेषज्ञ फिर हिमाचल दौरे पर

khaskhabar.com : शनिवार, 08 सितम्बर 2018 3:58 PM (IST)
सघन बागवानी वैज्ञानिक प्रबंधन: न्यूज़ीलैंड के विशेषज्ञ फिर हिमाचल दौरे पर
नर्सरी विशेषज्ञ फ्रैंक मॉस 16 सितम्बर को दत्तनगर और सराहन  के बाद वो 17 को शिमला और 18 को नौणी विश्वविद्यालय जायेंगे, जिसके बाद सोलन जिले के पीसीडीओ गौरा का भी दौरा करेंगे। 19 सितम्बर को बागथन और कवाग धार के बाद 20 को वो सोलन के उप निदेशक बागवानी के कार्यालय में तकनीकी अधिकारियों को जानकारी देने के बाद शिमला लौटेंगे, जहाँ इन दौरे के बाद वो अन्य विशेषज्ञों के तरह नर्सरी से जुडी पैकेज ऑफ़ प्रैक्टिस तैयार करने  के प्रारूप को बागवानी विभाग और परियोजना से जुड़े उच्च अधिकारियों के साथ की गई। चर्चा के बाद प्रदेश में अमलीजामा पहनाने की शुरूआती तैयारी करेंगे।

परियोजना के तहत न्यूज़ीलैण्ड के ये विशेषज्ञ नौनी विश्व विद्यालय के वैज्ञानिकों के साथ मिल कर सघन बागवानी से जुडी फलपौध प्रबंधन की पैकेज ऑफ़ प्रैक्टिस तैयार करने की दिशा में भी काम करेंगे जिससे प्रदेश के बागवान अंततः लाभान्वित हो सके।


यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े


2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement