Seat Alotification Process for Admission in Medical Colleges Starting today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:43 am
Location
Advertisement

मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू

khaskhabar.com : बुधवार, 20 जून 2018 09:21 AM (IST)
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू
अजमेर। एमसीसी की आेर से बुधवार से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीट अलाटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो रहीह है। मंगलवार शाम तक अभ्यर्थियों द्वारा चुनी गई च्वाइस को लॉक कर दिया गया।

सीट अलाटमेंट की प्रक्रिया 20 और 21 जून तक रहेगी। एमसीसी की वेबसाइट पर 22 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग में नंबर आएगा वे 23 जून से 3 जुलाई तक संबंधित मेडिकल या बीडीएस कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकेंगे। रिपोर्टिंग के लिए एमसीसी ने 11 दिन का समय दिया है।

काउंसलिंग का दूसरा राउंड 6 जुलाई से

एमसीसी द्वारा प्रस्तावित काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार 6 से 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और च्वाइस फिलिंग प्रोसेस चालू रहेगा। 9 जुलाई को च्वाइस फिलिंग को लॉक किया जा सकेगा। दूसरे राउंड की काउंसलिंग का सीट अलाटमेंट की प्रक्रिया 10 और 11 जुलाई को रहेगी और 12 जुलाई को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस राउंड में चयनित अभ्यर्थी 13 में 22 जुलाई तक संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement