JEE Main-2018 : Student choose offline mode for registration for JEE MAINS-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:35 am
Location
Advertisement

जेईई मेंस के लिए ऑफलाइन मोड चुनने का ग्राफ ऊंचा

khaskhabar.com : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017 3:13 PM (IST)
जेईई मेंस के लिए ऑफलाइन मोड चुनने का ग्राफ ऊंचा
सिरोही। जेईई मेंस 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन एक दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की जाती है। छात्राें में ऑन लाइन की अपेक्षा ऑफ लाइन मोड चुनने को ज्यादा वरीयता दी है। ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल को और ऑनलाइन 15 व 16 अप्रैल को होगी। सिरोही जिले में स्टूडेंट्स इस परीक्षा को ऑफलाइन देना पसंद कर रहे हैं। इस संबंध में एक्सपर्ट्स ने ऑफलाइन मोड चुनने वाले छात्रों की संख्या करीब 60 फीसदी बताई है। उन्होंने इस विकल्प को चुनने के पीछे छात्रों की मानसिकता के बारे में बताया।

विशेषज्ञों का कहना है कि ऑफलाइन मोड चुनने का एक बड़ा कारण यह है कि ऑफलाइन पेपर एक ही बार में पूरे देश में एक साथ होता है। इसमें सभी के लिए डिफिकल्टी लेवल एक समान रहता है। वहीं ऑनलाइन में पेपर अलग-अलग दिन होता है और इस वजह से सवालों के कठिनाई स्तर में अंतर हो सकता है। इस वजह से 60 फीसदी स्टूडेंट्स ऑफलाइन का विकल्प चुनते हैं।

एक दिसंबर से शुरू हुए जेईई मेंस 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2018 तक किए जा सकते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement