इस गीत को आकृति के बैंड में शामिल अनीत हदकर ने संगीत दिया है, वहीं इसके
सुर बैंड के एक अन्य साथी सत्यजीत जमशेदकर ने दिए हैं। इस वीडियो को चिराग
अरोड़ा ने निर्देशित किया है और रेशमा जमशेदकर ने इसे कोरियोग्राफ किया है।
जी म्यूजिक, एके प्रोजेक्ट्स और वन डिजिटल एंटरटेनमेंट द्वारा इस गीत को लांच किया जाएगा। (आईएएनएस)