ये अजब गजब कहानी है और गांव भी अजब गजब है। आपने देश में बहुत से गांव देखे होंगे। जहां आने जाने की सुविधाएं नहीं। जरूरत का सामान नहीं मिलता। बुनियादी जरूरतों का अभाव रहता था। सड़कें ठीक नहीं। पानी बिजली की समस्या रहती है लेकिन इस अजब गजब गांव के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसे गांव में कौन नहीं रहना चाहेगा। जी हां, ये गांव ऐसा है कि हर कोई यहां बसना चाहे। ये जानकर और भी हैरानी होगी कि ये गांव मरुस्थल के बीच बसा है। ये मरुस्थल राजस्थान का नहीं है बल्कि ये दूसरे देश में है। पेरू में बसे ये गांव हरा भरा है। इस गांव का नाम हुकाचाइना है।