TV good way to start as actor: Mohit Abrol-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:54 am
Location
Advertisement

अभिनय की शुरुआत के लिए TV बेहतर:मोहित

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 जून 2016 8:24 PM (IST)
अभिनय की शुरुआत के लिए TV बेहतर:मोहित
टेलीविजन अभिनेता मोहित अबरोल भी दूसरे कलाकारों की तरह खुद को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, फिर भी वह टेलीविजन को अभिनय की शुरुआत के लिए बेहतर माध्यम मानते हैं।

मोहित का मानना है कि बड़े सपनों को पूरा करने के लिए छोटे पर्दे का चयन कुछ गलत नहीं है। 28 वर्षीय अभिनेता की आंखें भले ही बॉलीवुड पर टिकी हैं लेकिन वह ‘एमटीवी फना’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘स्वरागिनी’ और ‘गंगा’ जैसे शो में अभिनय का आनंद ले रहे हैं।

मोहित ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, ‘‘कलाकार का विकास अलग-अलग भूमिकाओं, परियोजनाओं से होता है। टीवी बहुत बड़ा माध्यम है। यह कलाकार को बड़ा मंच देता है। फिल्म-उद्योग में मुश्किल से 14-15 निर्माता-निर्देशक हैं, जो अच्छी फिल्में बनाते हैं। इसके अलावा सभी सी-ग्रेड फिल्में हैं।’’

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement