Gurdeep Kohli kicked about second innings-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:43 pm
Location
Advertisement

‘राउड़ी राठौर’ में नजर आ चुकीं गुरदीप इसमें निभाएंगी मुख्य रोल

khaskhabar.com : शनिवार, 17 मार्च 2018 2:49 PM (IST)
‘राउड़ी राठौर’ में नजर आ चुकीं गुरदीप इसमें निभाएंगी मुख्य रोल
मुंबई। आगामी वेब शृंखला ‘कहने को हमसफर है’ में मुख्य भूमिका निभाने को तैयार टेलीविजन अभिनेत्री गुरदीप कोहली ने कहा कि वह एक नए माध्यम के साथ अपनी नई यात्रा के लिए उत्साहित हैं, जो कहानी को आधुनिकता से दिखाने की अनुमति देता है।

वर्ष 2007 में ‘संजीवनी : ए मेडिकल बून’ के साथ करियर की शुरुआत कर गुरदीप लोगों के जहन में बस गईं। वह ‘सिंदूर तेरे ना का’, ‘कसम से’, ‘दीया और बाती हम’ और ‘बच्चा पार्टी’ और ‘एबीसी’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में नजर आईं।

यह पूछने पर कि उन्होंने इस समय टेलीविजन धारावाहिकों के स्थान पर वेब श्रृंखला का चुनाव क्यों किया? इस पर गुरदीप ने कहा, ‘‘खैर, इसे 7 साल हो गए हैं कि मैंने लंबे समय तक चलने वाले काल्पनिक टीवी शो में अग्रणी महिला के रूप में काम नहीं किया है और इसकी वजह थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शादी की और बच्चे भी थे, इसलिए मैंने बच्चों के साथ समय बिताया, जो एक खूबसूरत दौर था। अब इस शो के साथ, मैं अपनी दूसरी पारी शुरू कर रही हूं और उम्मीद है कि मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’

एएलटी बालाजी के ‘कहने को हमसफर है’ की कहानी शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह उनके रिश्ते में एक और महिला की भागीदारी से उनकी शादी टूट जाती है। इसमें रोनित रॉय और मोना सिंह प्रमुख भूमिका में हैं।

अपनी भूमिका के बारे में गुरदीप ने कहा, ‘‘मैं शो में एक गृहिणी की भूमिका में हूं और मुझे अपना किरदार एक प्रतिगामी के रूप में नहीं दिखता। मेरे लिए, प्रतिगामी और प्रगतिशील होने का पैरामीटर व्यक्तिपरक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए, प्रगतिशील वह है जो मानदंड तोडक़र सही निर्णय लेता है।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement