All TV shows are not regressive: Ekta Kapoor -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:26 pm
Location
Advertisement

निर्माता एकता कपूर ने इसलिए दिया सीरियल शक्ति का उदाहरण

khaskhabar.com : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017 1:42 PM (IST)
निर्माता एकता कपूर ने इसलिए दिया सीरियल शक्ति का उदाहरण
मुंबई। टीवी धारावाहिक एवं फिल्म निर्माता एकता कपूर का कहना है कि सभी टीवी शो प्रतिगामी नहीं होते हैं। एकता शनिवार को यहां ‘वी द वुमन’ कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और फिल्मकार करण जौहर के साथ मौजूद थीं।

बातचीत के दौरान एक नवोदित अभिनेत्री ने एकता कपूर से छोटे पर्दे पर महिलाओं को प्रतिगामी रूप से प्रदर्शित किए जाने पर प्रश्न पूछा।

एकता ने कहा, ‘‘भारत में टीवी पर सैकड़ों शो आते हैं। मैं मानती हूं कि कुछ शो अति नाटकीय और शायद थोड़े प्रतिगामी होते हैं लेकिन यह याद रखें की सभी शो प्रतिगामी नहीं हैं। अगर यह प्रतिगामी होते तो यह देखें नहीं जाते। बहुत सारी महिलाएं हैं जो शो देखती हैं और वह यह नहीं चाहतीं कि उन्हें खराब तरीके से प्रस्तुत किया जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक कहानी अति नाटकीय हो सकती है लेकिन इससे कहानी प्रतिगामी नहीं बनती। हमने भारतीय टेलीविजन उद्योग में ‘शक्ति’ जैसा एक शो बनाया है जो तीसरे लिंग पर आधारित है।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement