U-17 World Cup: Lot of positives for India, says Matos-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:14 am
Location
Advertisement

मेजबान टीम को मिला अनुभव उनके लिए भविष्य में लाभदायक : माटोस

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 3:15 PM (IST)
मेजबान टीम को मिला अनुभव उनके लिए भविष्य में लाभदायक : माटोस
नई दिल्ली। बेशक उनकी टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई हो, लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन दे माटोस ने गुरुवार को कहा कि मेजबान टीम को मिला अनुभव उनके लिए भविष्य में काफी कारगर साबित होगा।

माटोस ने कहा कि अंडर-17 विश्व कप का स्तर आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से कहीं ऊपर का था।

उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों ने इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखा है जो उनके साथ तब भी रहेगा जब वह देश की सीनियर टीम के लिए खेलेंगे।

माटोस ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह (भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम के खिलाड़ी) दूसरों की तरह ही चतुर हैं। यह विश्व कप आई-लीग और आईएसएल से काफी बेहतर था क्योंकि मैं जानता हूं कि जब आईएसएल टीम स्पेन में चौथी श्रेणी की टीम से खेलने जाती है वो हार जाती हैं।’’

टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए माटोस ने कहा, ‘‘इस स्तर पर दो मुश्किल मैचों के बाद मैं जानता था कि घाना के खिलाफ मैच मुश्किल होगा। मेरे मुताबिक घाना ग्रुप में सबसे मजबूत टीम है। उनके खिलाड़ी काफी तेज हैं वो सभी मैच का रूख बदल सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement