Shubhankar Sharma finishes tied 9th in Mexico Open Golf Tournament-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:30 am
Location
Advertisement

मेक्सिको ओपन में 9वें स्थान पर रहे शुभांकर, मिकेलसन बने विजेता

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 मार्च 2018 11:21 AM (IST)
मेक्सिको ओपन में 9वें स्थान पर रहे शुभांकर, मिकेलसन बने विजेता
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको ओपन के तीसरे राउंड की समाप्ति तक शीर्ष पर रहने वाले भारत के युवा गोल्फर शुभांकर शर्मा चौथे एवं अंतिम राउंड के बाद संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहे। शुरुआती तीन राउंड तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभांकर इस एक करोड़ डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में बुरी तरह लडख़ड़ा गए और अपनी लीड खोने के बाद 3 ओवर 74 के स्कोर के बाद संयुक्त नौवें रहे।

अंतिम राउंड से पहले 21 वर्षीय शुभांकर के पास दो स्ट्रोक की बढ़त थी। शुभांकर ने पांचवे, 13वें, 14वें, 17वें और 18वें होल पर बोगी खेली, जबकि 12वें और 16वें होल पर बर्डी लगाने में सफल हुए। वल्र्ड रैंकिंग में 75वें पायदान पर मौजूद शुभांकर में अनुभव की कमी साफ नजर आई। उन्होंने कुल 10-अंडर 274 (65-66-69-74) का स्कोर बनाया और 72 होल के निर्धारित खेल के बाद फिल मिकेलसन (5 अंडर 66) एवं जस्टिन थॉमस से छह शॉट पीछे रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement