Rohit Sharma completes 1000 runs in test, see top 12 indian batsmen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:11 am
Location
Advertisement

रोहित शर्मा भी हुए इस एलीट क्लब में शामिल

khaskhabar.com : बुधवार, 28 सितम्बर 2016 12:49 PM (IST)
रोहित शर्मा भी हुए इस एलीट क्लब में शामिल
नई दिल्ली। वनडे में दो दोहरे शतक उड़ा चुके रोहित शर्मा अब धीरे-धीरे भारत की टेस्ट टीम में भी जगह पक्की करने में जुट गए हैं। 29 वर्षीय रोहित वनडे में जहां ओपनर की भूमिका निभाते हैं, वहीं टेस्ट में उन्हें मध्यक्रम में उतारा जाता है। रोहित ने कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 35 और नाबाद 68 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में खास योगदान दिया।

रोहित ने 68 रन की पारी के दौरान 1000 रन का आंकड़ा छू लिया। वे यह मुकाम हासिल करने वाले 63वें भारतीय हैं। रोहित के 19 टेस्ट में 34.96 के औसत से 1049 रन हो गए हैं। उनके खाते में दो शतक व पांच अर्धशतक हैं और टॉप स्कोर 177 रन है।

भारत के सक्रिय क्रिकेटर्स में ये 11 भी टेस्ट में पहुंच चुके हैं 1000 रन के पार :-

1/12
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement