Pro Kabaddi League : Pune, UP, Patna and Haryana have last chance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:55 pm
Location
Advertisement

पुणे, यूपी, पटना और हरियाणा के दबंग लगाएंगे आखिरी दांव

khaskhabar.com : रविवार, 22 अक्टूबर 2017 6:14 PM (IST)
पुणे, यूपी, पटना और हरियाणा के दबंग लगाएंगे आखिरी दांव
मुंबई। वीवो प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में सोमवार को चार टीमें खिताबी जीत हासिल करने की ख्वाहिश लेकर अपना आखिरी दांव लगाएंगी। मुंबई के एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में जोन-ए और जोन-बी में दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज पुनेरी पल्टन, यूपी योद्धा, पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच एलिमिनेटर-1 और एमिलमिनेटर-2 मुकाबले खेले जाएंगे। चारों टीमों के लिए ये मुकाबले करो या मरो की परीक्षा होंगे।

पुणे और यूपी के बीच एलिमिनेटर-1 और पटना तथा हरियाणा के बीच एलिमिनेटर-2 मुकाबले होंगे। इन दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीमें एलिमिनेटर-3 में प्रवेश करेंगी और हारने वाली टीमें लीग से बाहर हो जाएंगी। लीग के कार्यक्रम को देखा जाए, तो 24 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर-3 मुकाबले खेले जाएंगे। क्वालीफायर-1 में जोन-ए में शीर्ष पर काबिज गुजरात फाच्र्यूनजाएंट्स और जोन-बी में शीर्ष पर काबिज बंगाल वॉरियर्स आपस में भिड़ेंगी।

गुजरात और बंगाल के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। एलिमिनेटर-3 में जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में होगा और इस में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जो 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 भी चेन्नई में ही होगा। मुंबई में सोमवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर-1 की बात करें, तो पुणे और यूपी के बीच रोमांचक मुकाबला देखा जाएगा। 30 सितम्बर को दीपक हुड्डा की कप्तानी वाली पुणे की टीम ने यूपी को एक अंक के अंतर से हराया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement