Pro Kabaddi League : Gujarat Super Giants beat Puneri Paltan by 23-22-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:09 am
Location
Advertisement

प्रो-कबड्डी लीग : रोमांचक मुकाबले में गुजरात से हारी पुनेरी पल्टन

khaskhabar.com : शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 2:19 PM (IST)
प्रो-कबड्डी लीग : रोमांचक मुकाबले में गुजरात से हारी पुनेरी पल्टन
पुणे। गुजरात फाच्र्यून जाएंट्स ने शुक्रवार को प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के 132वें मैच में पुनेरी पल्टन को 23-22 से मात दी। श्री शिव खेल परिसर में खेले गए इस मैच में मिली हार पुणे की गुजरात के खिलाफ घर में मिली दूसरी हार है। इससे पहले पुणे को गुजरात ने बड़े अंतर से हराया था। जोन-ए में पहले स्थान पर काबिज गुजरात की टीम इसी जोन में दूसरे स्थान पर काबिज पुणे को अच्छी टक्कर दे रही थी। पुणे के लिए जहां एक ओर आकाश जाधव, रिंकू नरवाल, कप्तान दीपक हुड्डा और अनुभवी रेडर राजेश मोंडाल अंक बटोर रहे थे, वहीं गुजरात के लि सचिन और सुकेश हेगड़े कमाल दिखा रहे थे।

इस क्रम में ही दोनों टीमों ने पहले हाफ का समापन 11-11 से बराबरी पर किया। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रहीं थीं। पुणे के लिए दीपक और मोंडाल कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन कमाल नहीं कर पा रहे थे, वहीं गुजरात के लिए सचिन और सुकेश भी प्रयासरत थे। मैच की समाप्ति के लिए बचे अंतिम चार मिनट में दोनों टीमें 17-17 से बराबरी पर थीं। पुणे के लिए नए खिलाड़ी और डिफेंडर रिंकू नरवाल शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के दम पर पुणे ने अंतिम दो मिनट में 19-17 की बढ़त ली।

पुणे की इस बढ़त को गुजरात ने ज्यादा देर तक बने नहीं रहने दिया और अगले ही पल महेंद्र सिंह राजपूत के दम पर 20-20 से बराबरी कर ली। इस बीच एक-एक अंक लेते हुए दोनों टीमें अंतिम एक मिनट में 21-21 से बराबरी पर पहुंच गई थीं। यहां मैच का रुख पलटते हुए महेंद्र राजपूत ने सफल रेडिंग से दो अंक लिए और गुजरात को 23-21 से आगे कर दिया। लीग का अपना पहला सीजन खेल रहे रिंकू नरवाल ने अंत में सफल रेड मारकर अंक हासिल तो किया, लेकिन पुणे को जीत नहीं दिला पाए और इस कारण दीपक की टीम को गुजरात ने 22-23 से हरा दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement