Para-swimmer Prasanta Karmakar suspended for recording video of female swimmers in jaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:18 am
Location
Advertisement

यौन उत्पीडऩ मामले में प्रशांत कर्माकर पर लगा 3 साल का प्रतिबंध

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 मार्च 2018 6:24 PM (IST)
यौन उत्पीडऩ मामले में प्रशांत कर्माकर पर लगा 3 साल का प्रतिबंध
बेंगलुरू। भारत के दिग्गज पैरा-तैराक प्रशांत करमाकर पर यौन उत्पीडऩ मामले में गुरुवार को तीन साल का प्रतिबंध लगाया है। प्रशांत पर यह प्रतिबंध भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) द्वारा पिछले साल जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तैराक चैम्पियनशिप के दौरान एक महिला तैराकों का वीडियो बनाने के मामले में लगाया गया है।

पीसीआई के अनुसार, 31 मार्च से तीन अप्रैल, 2017 के दौरान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित प्रशांत पर महिला तैराकों का वीडियो बनाया था। प्रशांत पर इसके अलावा, पीसीआई के अधिकारियों के साथ विवाद करने का आरोप भी है, जिन्होंने पैरा-एथलीट से वीडियो बनाने के मामले में पूछताछ की थी। कई लोगों ने प्रशांत के खिलाफ लिखित में शिकायत भी दर्ज की है।

प्रशांत 2016 में रियो पैरालम्पिक में गई भारतीय तैराकी टीम के कोच भी रह चुके हैं। पीसीआई में खेल तकनीकी विभाग के चेयरमैन वी.के. दास ने आईएएनएस को दिए बयान में कहा, प्रशांत के खिलाफ करीब सात या आठ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। हमें लगातार उनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement