Maria Sharapova won first wta title after 15 months ban because of doping-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:17 pm
Location
Advertisement

प्रतिबंध के बाद शारापोवा ने जमाया पहले WTA खिताब पर कब्जा

khaskhabar.com : रविवार, 15 अक्टूबर 2017 5:13 PM (IST)
प्रतिबंध के बाद शारापोवा ने जमाया पहले WTA खिताब पर कब्जा
तिआनजिन (चीन)। रूस की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने प्रतिबंध का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी पर पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा ने तिआनजिन ओपन के फाइनल में अरेना साबालेंका को मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

शारापोवा ने अपना अंतिम खिताब मई 2015 में जीता था। रूस की 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में बेलारूस की 19 वर्षीया खिलाड़ी साबालेंका को 7-5, 7-6 (10-8) से मात देकर तिआनजिन ओपन जीता। दोनों खिलाडिय़ों के बीच दोनों सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। एक-एक पॉइंट के लिए जोरदार संघर्ष हुआ।

पहला सेट नजदीकी अंतर से जीतने के बाद शारापोवा ने दूसरा सेट टाईब्रेकर में जीता। एक समय दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं ग्लैमर गर्ल के नाम से मशहूर शारापोवा ने अपना पूरा अनुभव झोंक दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement