ISL-4 : Mumbai City FC in playoff race with win over ATK-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:39 pm
Location
Advertisement

ISL-4 : एटीके को 2-1 से हराकर मुंबई प्लेऑफ की दौड़ में कायम

khaskhabar.com : सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 11:38 AM (IST)
ISL-4 : एटीके को 2-1 से हराकर मुंबई प्लेऑफ की दौड़ में कायम
कोलकाता। मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को विवेकानंद युवा भारती क्रिडांगन में मेजबान एटीके को 2-1 से हराकर खुद को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है। इस जीत के बाद मुम्बई के कुल 20 अंक हो गए हैं। वह हालांकि अभी भी सातवें स्थान पर काबिज है लेकिन अगर उसने अपने बाकी के तीन मैच जीत लिए और उससे ऊपर काबिज दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैचों के परिणाम अप्रत्याशित रहे तथा किस्मत ने कुछ हद तक उसका साथ दिया तो वह प्लेऑफ तक का सफर तय कर सकती है।

दूसरी ओर, एटीके की यह आठवीं हार है। उसका आगे का सफर पहले ही समाप्त हो चुका था। मुम्बई की टीम बीते पांच मैचों से अजेय है। मुम्बई ने अपने घर में एटीके के हाथों मिली हार का भी हिसाब बराबर कर लिया। मैच का पहला गोल मार्सियो रोजारियो ने 32वें मिनट में किया लेकिन मेजबान टीम ने बिपिन सिंह द्वारा 47वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बराबरी कर ली।

इसके बाद राफा जोर्डा ने 53वें मिनट में गोल करते हुए मुम्बई को फिर आगे कर दिया और यह अंतर अंत तक बना रहा। रविवार को ही चेन्नई में जमशेदपुर एफसी और चेन्नयन एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला और इस मुकाबले ने मुम्बई की आगे जाने की उम्मीदें बढ़ा दीं हैं। इस ड्रॉ मुकाबले से हालांकि दो बार के उपविजेता केरला ब्लास्टर्स (24 अंक) और 2015 का फाइनल खेलने वाले एफसी गोवा (20) को भी फायदा हुआ है। केरला पांचवें और गोवा छठे स्थान पर है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement