FIFA Ranking : Indian football team jumps 2 place, reaches on 105th position-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:15 am
Location
Advertisement

फीफा रैंकिंग : भारत को हुआ फायदा, 105वें स्थान पर पहुंचा

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 12:23 PM (IST)
फीफा रैंकिंग : भारत को हुआ फायदा, 105वें स्थान पर पहुंचा
ज्यूरिख। फीफा रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठते हुए भारतीय फुटबॉल टीम 105वें स्थान पर पहुंच गई है। सोमवार को जारी इस सूची में पेरू और स्पेन की टीमें शीर्ष-10 में शामिल हुई हैं। पेरू को पहली बार फीफा रैंकिंग मे शीर्ष-10 में स्थान हासिल हुआ है, वहीं स्पेन भी तीन स्थान ऊपर उठ गया है।

भारत ने एएफसी एशिया कप-2019 के अपने चौथे क्वालीफायर मैच में मकाऊ को हराया था। बेंगलुरू के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने मकाऊ को 4-1 से हराया था। इस जीत के तहत भारत ने एशिया कप-2019 में स्थान हासिल कर लिया है। पेरू को जहां पहला स्थान हासिल हुआ है, वहीं स्पेन 11वें स्थान से ऊपर उठते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गया है।

यूरोपीय देशों की बात की जाए, तो जर्मनी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, फ्रांस को सातवां, इंग्लैंड को 12वां, डेनमार्क को 19वां, स्कॉटलैंड को 29वां और आस्ट्रिया को 39वां स्थान प्राप्त हुआ है। आस्ट्रिया के साथ शीर्ष-50 टीमों की सूची में चेक गणराज्य (46वां), मोरक्को (48वां) और पनामा (49वां) स्थान प्राप्त हुआ है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement