Commonwealth Games :31 members indian athletics team annonuced-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:42 pm
Location
Advertisement

राष्ट्रमंडल खेल : एथलेटिक्स में इन 31 भारतीयों पर रहेगा दारोमदार

khaskhabar.com : शनिवार, 10 मार्च 2018 6:45 PM (IST)
राष्ट्रमंडल खेल : एथलेटिक्स में इन 31 भारतीयों पर रहेगा दारोमदार
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शनिवार को भारतीय दल की घोषणा कर दी। एएफआई के अध्यक्ष अदिल जे. सुमारिवाला ने कहा कि इस 31 सदस्यीय टीम का चुनाव पटियाला में फेडरेशन कप की समाप्ति के बाद हुई चयन समिति की बैठक में किया गया। गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चुनी गई इस 31 सदस्यीय एथलेटिक टीम में 18 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल हैं।

भारतीय टीम

पुरुष


जिनसोन जॉनसन (1500 मीटर), धारुन अय्यास्वामी (400 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 400 मीटर रिले), तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद), सिद्धार्थ यादव (ऊंची कूद), श्रीशंकर (लंबी कूद), अरपिंदर सिंह (तिहरी कूद), राकेश बाबू आर्यन वीरतिल (तिहरी कूद), तजिंदर पाल सिंह तूर (गोला फेंक), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), विपिन कसाना (भाला फेंक), इरफान कोलोथुम थोडी (20 किलोमीटर पैदल चाल), मनीष सिंह रावत (20 किलोमीटर पैदल चाल), मुहम्मद अनस याहिया (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), जीवन कारेकोप्पा सुरेश (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), अमोज जैकब (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), कुन्हु मुहम्मद पुथनपुरक्कल (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), जिथु बेबी (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), अरोकिया राजीव (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement