CA CEO James Sutherland rejects claim of spot fixing in perth test-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:39 pm
Location
Advertisement

CA के CEO सदरलैंड ने पर्थ टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग पर कहा

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 दिसम्बर 2017 6:12 PM (IST)
CA के CEO सदरलैंड ने पर्थ टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग पर कहा
पर्थ। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने पर्थ टेस्ट के ऊपर स्पॉट फिक्सिंग की संभावनाओं से इनकार किया है। उन्होंने साथ ही कहा है कि सीए, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के साथ पूरा सहयोग करेगी। सदरलैंड ने साथ ही कहा कि वे अब बिग बैश लीग (बीबीएल) पर भी बेहद गंभीरता से ध्यान देंगे ताकि इस तरह की गलत गतिविधियों का साया लीग पर न पड़े।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, सदरलैंड ने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी समिति के महा प्रबंधक एलेक्स मार्शल, आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचडर्सन और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन के साथ बैठक की।

बैठक के बाद उन्होंने आश्वस्त होकर कहा है कि वे पर्थ टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग की किसी तरह की संभावना नहीं है। इंग्लिश अखबर द सन ने अपनी रिपोर्ट में पर्थ में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग की बात कही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement