Birth Day special : Narendra Hirwani turns 49 years old, 3 players also debut with him in test-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:32 am
Location
Advertisement

49 साल के हुए हिरवानी, इन 3 ने भी किया था लेग स्पिनर के साथ डेब्यू

khaskhabar.com : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 2:12 PM (IST)
49 साल के हुए हिरवानी, इन 3 ने भी किया था लेग स्पिनर के साथ डेब्यू
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी बुधवार को 49 साल के हो गए हैं। हिरवानी का जन्म 18 अक्टूबर 1968 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। हिरवानी के बाद लेग स्पिन की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न छा गए थे। हिरवानी ने 19 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेलते हुए कमाल किया था।

हिरवानी ने 11 से 15 जनवरी 1988 के बीच चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 16 विकेट चटकाए थे। वे दोनों पारियों में 8-8 विकेट लेने में सफल रहे। पहले टेस्ट में आज तक कोई भी गेंदबाज हिरवानी से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है। भारत ने यह मैच 255 रन से जीता।

इस टेस्ट में हिरवानी के साथ भारत के ही डब्ल्यूवी रमन व अजय शर्मा और इंडीज के फिल सिमंस ने भी डेब्यू किया था। हिरवानी ने इसके बाद अगले तीन टेस्ट में भी फॉर्म बरकरार रखते हुए 20 विकेट चटकाए। हालांकि हिरवानी विदेशी धरती पर अपनी स्पिन का जादू नहीं चला पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement