Ashes Series : perth test between australia and england overshadowed by spot-fixing claim-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:11 pm
Location
Advertisement

एशेज सीरीज : पर्थ टेस्ट पर मंडराए फिक्सिंग के बादल, इसने किया दावा

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 दिसम्बर 2017 12:27 PM (IST)
एशेज सीरीज : पर्थ टेस्ट पर मंडराए फिक्सिंग के बादल, इसने किया दावा
मेलबोर्न। मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज जारी है। शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। गुरुवार से पर्थ में तीसरा टेस्ट शुरू हो गया, लेकिन इससे पहले ही एक अंग्रेजी समाचार पत्र द सन ने इस पर स्पॉट फिक्सिंग का दावा कर सनसनी मचा दी है।

द सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके पास ऐसे भारतीय बुकीज आए थे जिनका दावा था कि वे इस सीरीज को फिक्स करक करोड़ों के वारे-न्यारे करवा सकते हैं। बुकीज ने कहा कि वे डेढ़ करोड़ रुपए में क्रिकेट का कोई भी मैच फिक्स कर सकते हैं। इनमें आईपीएल, बिगबैश और एशेज सीरीज तक शामिल है।

इनका दावा है कि वे किस ओवर या किस सेशन में कितने रन बनेंगे या फिर कितने विकेट गिरेंगे जैसी स्पॉट फिक्सिंग भी आसानी से कर सकते हैं। फिक्सरों के नाम सॉबर्स जॉबन और प्रियांक सक्सेना बताए जा रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार जॉबन भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ भी क्रिकेट खेल चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement