ACB appreciates BCCI decision to host first test of Afghanistan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:58 pm
Location
Advertisement

ACB ने BCCI के फैसले को सराहा, इसे बताया ऐतिहासिक पल

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017 12:18 PM (IST)
ACB ने BCCI के फैसले को सराहा, इसे बताया ऐतिहासिक पल
काबुल। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा लिए गए फैसले की सराहना करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के चेयरमैन आतिफ मशाल ने कहा कि उनके देश के लिए यह पल ऐतिहासिक है। बीसीसीआई ने टेस्ट बिरादरी में शामिल सबसे नए सदस्य अफगानिस्तान की उसके पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी द्वारा की गई घोषणा के तुरंत बाद मशाल ने ट्वीट किया, मैं इस बैठक के लिए बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं।

इस बैठक में भारत में अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच के आयोजन का फैसला लिया है। यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल होगा। इससे पहले, एसीबी ने इस बात की पुष्टि की थी कि अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच भारत में खेलेगा।

एसीबी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, एसीबी के अधिकारियों और बीसीसआई ने भारत में अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच के आयोजन पर सहमति जता दी है। इस मैच के लिए सही तारीख और स्थल की घोषणा बीसीसीआई के साथ एक संयुक्त संवादादाता सम्मेलन में की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement