Youth showed recruitment of Army jaws, mostly did not succeed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:58 am
Location
Advertisement

सेना के जवानों की भर्ती में युवाओं ने दिखाया जोश, ज्यादातर नहीं हुए सफल

khaskhabar.com : रविवार, 19 नवम्बर 2017 6:57 PM (IST)
सेना के जवानों की भर्ती में युवाओं ने दिखाया जोश, ज्यादातर नहीं हुए सफल
ऊना। इंदिरा स्टेडियम में हो रही सेना भर्ती में 3200 युवाओं ने भाग लिया। इसमें से 440 युवा ही शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर पाए। भर्ती के लिए युवाओं ने अपना दमखम तो दिखाया लेकिन ज्यादातर सफल नहीं हो पाए।
सेना के मंडी भर्ती कार्यालय द्वारा संचालित की जा रही सेना भर्ती का दूसरा फेज रविवार को पूरा हुआ। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल सोमराज गुलिया ने बताया कि सिपाही, सामान्य डियूटी, लिपिक, स्टोर कीपर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में जिला मंडी और कुल्लू जिलों के करीब 4200 युवाओं ने रजिस्टे्रशन करवाई थी। लेकिन 3200 ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। दौड़ समेत अन्य शारीरिक परीक्षण में अव्वल रहे अभ्यर्थियों का डोप टैस्ट भी करवाया जा रहा है। ताकि नशा करके ग्राऊंड टेस्ट क्लीयर करने वालों को बाहर किया जा सके। रविवार को लाहौल-स्पिति जिला के युवाओं की सामान्य डयूटी सैनिक और क्लर्क पदों के लिए भी युवाओं का परीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement