writman suspended in gonda -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:28 pm
Location
Advertisement

तहसील दिवस में बिना बस्ते के आने पर लेखपाल निलम्बित

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 8:40 PM (IST)
तहसील दिवस में बिना बस्ते के आने पर लेखपाल निलम्बित

गोंडा। तहसील कर्नलगंज में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में बिना बस्ते के आना सरैंया नान्हू के लेखपाल देवी प्रसाद को महंगा पड़ गया। प्रभारी मण्डलायुक्त डीएम आशुतोष निरंजन ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलम्बित कर दिया। वहीं तहसील दिवस से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी खण्ड-2, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सहायक निदेशक रेशम तथा उपखण्ड अधिकारी विद्युत कर्नलगंज का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। तहसील दिवस में पहंुचकर सबसे पहले प्रभारी मण्डलायुक्त ने अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया तो ज्ञात हुआ कि चार अधिकारी बिना किसी सूचना के तहसील दिवस से नदारद हैं। डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं ग्राम पंचायत सरैंया नान्हू की निवासिनी केशपती की शिकायत पर जब डीएम ने लेखपाल को अभिलेख सहित तलब किया तो वे डीएम को कोई अभिलेख नहीं दिखा सके और जब डीएम ने बस्ता मांगा तो वह भी लेखपाल के पास नहीं मिला।

इससे नाराज डीएम ने लेखपाल देवी प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। डीएम ने तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की विभागवार समीक्षा की तो ज्ञात हुआ कि तहसील कर्नलगंज में तहसील दिवस में प्राप्त अनिस्तारित 53 शिकायतें नई तथा 87 शिकायतें ऐसी पाई गई जो कि काफी दिनो से निस्तारण हेतु लम्बित हैं। लम्बित शिकायतों में पुलिस विभाग की 15 विकास की 8 राजस्व की 13 पूर्ति विभाग की 7 समाज कल्याण विभाग की 06 जल निगम की 7 विकलांग विभाग की 02 शिक्षा की 01 अल्पसंख्यक विभाग की 01 स्वास्थ्य की 02 गन्ना विभाग की 02 नगर पालिका की 01 श्रम विभाग की 01 व अन्य विभागों की एक-एक शिकायतें लम्बित पाई गई। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की लम्बी लिस्ट देखकर अधिकारियों को वहीं पर जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि तहसील दिवस सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों में से एक है। इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं। तहसील दिवस में ग्राम पंचायत रामापुर उर्दीगोंडा व छिरास के ग्राम प्रधानों ने शिकायत किया कि प्रधानमंत्री आवास में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर अपात्रों का नाम डाल दिया गया है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच डीसी मनरेगा को सौपी है। कटरा बाजार ग्राम प्रधान राम प्रकाश पाण्डेय ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ दबंगों द्वारा ग्राम पंचायत का खलिहान अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस पर डीएम ने एसडीएम कर्नलगंज को दो दिन के अन्दर खलिहान से कब्जा हटवाने के आदेश दिए हैं। चयपुरवा कटरा के ग्राम प्रधान मुन्ना ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य भवानी भीख शुक्ला द्वारा मिली भगत करके मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है और बिना कार्य कराए ही फर्जी भुगतान कराया गया है। डीएम ने इस मामले की जांच डीसी मनरेगा को सौपते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement