Work on Bundelkhand Expressway to start from next year: Adityanath-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:54 pm
Location
Advertisement

पानी की समस्या दूर हो तो सोना उगलेगी बुंदेलखंड की धरती : योगी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 नवम्बर 2017 10:20 PM (IST)
पानी की समस्या दूर हो तो सोना उगलेगी बुंदेलखंड की धरती : योगी
झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां शुक्रवार को कहा कि बुंदेलखंड से अगर पानी की समस्या दूर हो जाए तो यहां की जमीन सोना उगलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बुंदेलखंड की पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करेगी। जनपद के किले की तलहटी में मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित जनसभा में योगी ने कहा, ‘‘बुंदेलखंड को हम एक्सप्रेस-वे से जोडऩे का काम हमलोग कर रहे हैं, इसके बाद यहां के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अन्य राज्य के लोग यहां काम करने के लिए आएंगे।’’ उन्होंने कहा कि बुंदलेखंड के 7 जिलों में गौशालाएं बनाई जाएंगी, यहां गौवंश की अच्छी नस्ल को बढ़ावा देंगे। साथ ही इन गौशालाओं में अन्ना जानवरों को रखने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसान बेखोफ होकर खेती कर सकें।

उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौमूत्र और गोबर से दवाइयां बनाने पर काम होगा और इससे स्थानीय लोगों को भी काम मिलेगा। सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार ने विकास के नाम पर खिलवाड़ किया है, कहीं कोई भी कार्य नहीं किया। उत्तर प्रदेश को नरक बना दिया है। भाजपा उसी नरक से उभारने के लिए निकाय चुनाव लड़ रही है। पार्टी कभी विकास कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होने देगी और इसका दुरुपयोग भी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब भाजपा की सरकार बनी उस वक्त प्रदेश में अराजकता का माहौल था, लेकिन पिछले 8 महीने में हमने कानून का राज स्थापित करने का काम किया है।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement