Winter preparations in Biological park Udaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:28 pm
Location
Advertisement

बायो पार्क में सर्दियों की तैयारियां शुरू, वन्य जीवों के लिए लगेंगे हीटर

khaskhabar.com : शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 1:39 PM (IST)
बायो पार्क में सर्दियों की तैयारियां शुरू,  वन्य जीवों के लिए लगेंगे हीटर
उदयपुर। बायोलॉजिकल पार्क में सर्दियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हीटर आदि दुरुस्त करवा लिए हैं। टाट-बोरी आदि संभाल ली गई है। इसके अलावा वन्यजीवों की दिनचर्या और डाइट में भी बदलाव किया जाएगा।

सर्दियों की दस्तक हो रही है। वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बड़े वन्यजीवों के एनक्लोजर में हीटर लगाए जाएंगे, वहीं हिरण और चीतलों के एनक्लोजर में सर्दी से बचाने घास बिछाई जाएगी। पिंजरों में भी बोरियां बिछाई जाएंगी।

वन अधिकारियों ने बताया कि नबंवर में वन्यजीवों का सर्दियों का शिड्यूल भी लागू कर दिया जाएगा। एनक्लोजर में ऑयल इमरशन हीटर का उपयोग भी किया जाएगा, ताकि डिहाइड्रेशन की प्रोब्लम नहीं हो।

एसीएफ एसएस देवड़ा ने बताया कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार डाइट प्लान भी बदलेगा। सर्दियों में सभी वन्यजीवों की डाइट सर्दियों के अनुरूप बढ़ा दी जाएगी। सभी को सप्लीमेंट न्यूट्रिशन दिए जाएंगे और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दवाइयां भी दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement