will Benefit Rural from Digging of pond in Meenapara-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:26 am
Location
Advertisement

मीनापाड़ा में तलाई खुदाई से ग्रामीण होंगे लाभान्वित

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मई 2017 1:48 PM (IST)
मीनापाड़ा में तलाई खुदाई से ग्रामीण होंगे लाभान्वित
जयपुर/दौसा। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सोच व भावना के अनुसार वर्षा जल को संरक्षित करने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान आमजन के लिए लाभदायक साबित हो रहा है।

दौसा जिले की पंचायत समिति बांदीकुई की ग्राम पंचायत पुंदरवाड़ा के ग्राम मीनापाड़ा में 7 लाख 91 हजार की लागत से स्वीकृत तलाई खुदाई का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान व महानरेगा के तहत स्वीकृत तलाई खुदाई कार्य पर वर्तमान में 83 श्रमिक कार्यरत हैं। इसके पूर्ण होने से मीनापाड़ा गांव के किसानों एवं ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। तलाई में वर्षा का पानी संकलित होने से आसपास के हैंडपंप व कुओं का जलस्तर बढ़ेगा, जिससे पीने के पानी के साथ-साथ पशुओं के लिए चारे पानी की सुविधा मिलेगी। मीनापाड़ा में तलाई खुदाई का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य का लाभ-वर्षा जल एकत्र होने के बाद नजर आएगा। जल संरक्षण आमजन के लिए लाभदायक साबित होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement