where fall tail of hanuman ji after break-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:59 am
Location
Advertisement

हनुमानजी की पूंछ कहां टूटकर गिरी.....

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 सितम्बर 2016 12:24 PM (IST)
हनुमानजी की पूंछ कहां टूटकर गिरी.....
भदोही के ऐतिहासिक सीता समाहित स्थल पर लगी 108 फुट लम्बी हनुमान प्रतिमा की पूंछ मंगलवार रात टूटकर गिर गई। कई टन वजन की बताई जा रही पूंछ के टूटकर गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के चलते बुधवार को यहां आने वाले लोगों का प्रवेश मंदिर में बंद कर दिया गया। प्राचीन सीता समाहित स्थल पर 2002 में 108 फुट लबी हनुमान प्रतिमा की स्थापना की गई थी। 2003 में तत्कालीन केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जगमोहन ने इस विशाल प्रतिमा का अनावरण किया था। यह अपने तरह की अनोखी प्रतिमा है। इसे देखने के लिए दूरदराज से भारी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। पहले से ही प्रतिमा के जर्जर होने की आशंका जताई जा रही थी। कई जगहों पर दरारें दिखने लगी थी। देर रात अचानक तेज आवाज के साथ प्रतिमा की पूंछ टूटकर गिर गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग और मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे। बुधवार की सुबह हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार में ताला बंदकर ऐहतियातन पर्यटकों और श्रद्धालुओं का दर्शन-पूजन रोक दिया गया। बातचीत के दौरान कुछ दुकानदारों ने बताया कि इस तरह की एक घटना पहले भी हो चुकी है। जिस समय प्रतिमा का निर्माण हो रहा था, उस समय मूर्ति का सिर टूटकर गिर गया था। किसी तरह से प्रयास कर कारीगरों और इंजीनियरों ने इसे जोड़ा था। यहां बने ट्रस्ट के प्रबंधक कैलाश चन्द्र ने बताया कि पूंछ जर्जर हो गई थी। ट्रस्ट इसके जीर्णोद्धार की तैयारी कर रहा था, इससे पहले ही घटना हो गई।

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement