Water leaked will be close from tunnel-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:24 am
Location
Advertisement

टनल से पानी का रिसाव किया जाएगा बंद

khaskhabar.com : शनिवार, 05 अगस्त 2017 3:13 PM (IST)
टनल से पानी का रिसाव किया जाएगा बंद
कुल्लू। एनएचपीसी की पार्वती जल विद्युत परियोजना के दूसरे चरण के कार्यपालक निदेशक ए.के. सिंह ने कहा ​है कि महत्वकांक्षी पार्वती जल विद्युत के चरण दो की टनल की टेस्टिंग का कार्य चला है और अगर टनल में कहीं पर पानी का रिसाव हो रहा है तो इसे बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी एक बार परियोजना के चरण दो की टनल की पानी छोड़ कर टेस्टिंग की जा चुकी है और उस समय हुए पानी के रिसाव को परियोजना के इंजीनियर्स के जरिए पानी बंद करके ठीक किया जा चुका है और दूसरी बार फिर से पानी छोड़ इस टनल की टेस्टिंग की जा रही है।​ सिंह ने कहा है कि इस बार टनल से पानी का रिसाव काफी कम है और गांव वालों को डरने की जरूरत नहीं है।परियोजना के इंजीनियर्स लगातार टनल से हो रहे पानी रिसाव पर नजर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement