Vipassana gives Honeypreets phone to SIT but data is missing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:23 pm
Location
Advertisement

पुलिस के हाथ लगा हनीप्रीत का मोबाइल, खुलेंगे सारे राज, लैपटॉप की तलाश

khaskhabar.com : शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 08:52 AM (IST)
पुलिस के हाथ लगा हनीप्रीत का मोबाइल, खुलेंगे सारे राज, लैपटॉप की तलाश
पंचकुला। अब हनीप्रीत के हर राज से पर्दा उठने वाला है। ज्ञातव्य है कि हनीप्रीत के जिस मोबाइल की पुलिस को तलाश थी वह मिल गया है। यह मोबाइल डेरा सच्चा सौदा की चैयरपर्सन विपासना के पास था। अब पुलिस को हनीप्रीत केे लैपटॉप की तलाश है। ज्ञातव्य है कि पुलिस काफी दिनों से हनीप्रीत के मोबाइल और लैपटॉप की तलाश थी। पुलिस का कहना था कि पंचकुला हिंसा में हनीप्रीत ने उस मोबाइल का उपयोग किया था। वहीं लैपटॉप में पंचकुला हिंसा का पूरा मास्टर प्लान तैयार किया गया था। पुलिस को हनीप्रीत का काले रंग का आईफोन तो जब्त कर लिया है लेकिन अभी लैपटॉप बरामद नहीं हुआ है।

हनीप्रीत ने अंडरग्राउंड होने से पहले अपना आईफोन विपासना को दे गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा हुआ है। पुलिस इस फोन को टेक्निकल लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार इस फोन में पंचकुला हिंसा से पहले और तुरंत बाद के दिनों के कॉल रिकॉर्ड्स और पुराना डेटा होने का पता चला है। जानकारी के अनुसार हनीप्रीत ने पूछताछ में पुलिस को साजिश से जुडी बहुत सी जानकरियां दी हैं। पुलिस ने विपासना से इस बारे में तस्दीक की है कि हनीप्रीत ने पुलिस को जो बताया, उसमें कितनी सच्चाई है।
हनीप्रीत और विपासना को आमने-सामने बिठाकर हुई पूछताछ:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement