Vigilance has taken control of Patwari taking bribe of 13 thousand-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:58 pm
Location
Advertisement

विजीलैंस ने पटवारी को 13 हजार की रिश्वत लेते काबू किया

khaskhabar.com : सोमवार, 05 मार्च 2018 5:28 PM (IST)
विजीलैंस ने पटवारी को 13 हजार की रिश्वत लेते काबू किया
फाजिल्का । पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के वरुद्ध जारी अभियान के दौरान आज राजस्व क्षेत्र आलम शाह, जिला फाजिल्का में तैनात पटवारी को 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आलम शाह, जिला फाजिल्का में तैनात पटवारी सुभाष चंद्र को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह निवासी ग्राम आलम शाह की शिकायत पर 13000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने उसके चाचा के साथ ज़मीन के किये गए तबादले के उपरांत ज़मीन का इंतकाल करने के बदले 13000 रुपए की मांग की है।

विजिलेंस द्वारा शिकायत की जांच के बाद दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। दोषी के विरूद्ध विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत फिरोज़पुर स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थाने में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement