Uttarakhand rains disrupt Badrinath and Kailash Mansarovar Yatras-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:43 am
Location
Advertisement

उत्तराखंड: भारी बारिश और भूस्खलन से बद्रीनाथ, कैलाश मानसरोवर यात्राएं बाधित

khaskhabar.com : शनिवार, 05 अगस्त 2017 1:05 PM (IST)
उत्तराखंड: भारी बारिश और भूस्खलन से बद्रीनाथ, कैलाश मानसरोवर यात्राएं बाधित
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण वार्षिक बद्रीनाथ और कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के रास्ते कई जगहों पर अवरुद्ध हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बद्रीनाथ राजमार्ग, चमोली जिले में लामबगड़ इलाके में बंद कर दिया गया है। कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियोंके 14 वें जत्थे को डीडीहाट क्षेत्र में रोक दिया गया है। हालांकि, सिखों के तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्री इसके मार्ग में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने के कारण सामान्य रूप से आगे बढ़ रहे हैं।

गंगा नदी का जल स्तर उफान पर है। साथ ही राज्य की अन्य नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। एक जिलाधिकारी ने कहा कि गैरसैंण में कुनीगाड में बादल फटने के कारण दो घर क्षतिग्रस्त हो गए और एक महिला लापता हो गई है। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश जारी है और गौरीकुंड राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण केदारनाथ यात्रा बाधित हो गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement