UPTET 2017 results released, know how many passes, how many fails-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:35 pm
Location
Advertisement

UPTET 2017 का रिजल्ट जारी, जानिये कितने पास, कितने फेल

khaskhabar.com : शनिवार, 16 दिसम्बर 2017 10:31 AM (IST)
UPTET 2017 का रिजल्ट जारी, जानिये कितने पास, कितने फेल
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET 2017 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जा रहा है । वेबसाइट पर रिजल्ट का डाउनलोड लिंक भी देने लगा है , लेकिन यह रिजल्ट आप शनिवार से ही डाउनलोड कर सकेंगे।

इस बावत परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव सुक्ता सिंह ने बताया टीईटी 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन वेबसाइट पर रिजल्ट अभ्यर्थी शनिवार से ही देख सकेंगे। तकनीकी कारणों से शुक्रवार को रिजल्ट डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा । प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सिर्फ 45975 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं । जबकि उच्च प्राथमिक स्तर 41 888 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुये हैं। यानि कुल 87 हजार 863 अभ्यार्थियों ने टीईटी पास की है।

ये है आंकडा

यूपी टीईटी 2017 की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 भारतीयों ने पंजीकरण कराया था, इसमें 276636 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सिर्फ 45975 ही पास हो सके हैं । जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 627501 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और इनमें से 532712 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें मात्र 41880 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। सबसे खास बात टीईटी की परीक्षा में एक लाख के लगभग शिक्षामित्र भी शामिल हुए थे और समायोजन रद्द होने के बाद उनका काफी कुछ भविष्य टीईटी की इसी परीक्षा पर निर्भर था फिलहाल शिक्षामित्रों का अलग से कोई आंकड़ा विभाग द्वारा अभी जारी नहीं किया गया है।

यहां देखे जा सकेंगे रिजल्ट
यूपी टीईटी का रिजल्ट परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट के साथ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
आप upbasiceduboard.gov.in व examregulatoryauthorityup.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट से जुड़ी किसी भी समस्या थोड़ा जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 05322466761 वह 05322466761 पर संपर्क कर सकते हैं यह यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद कार्यालय का नंबर है। इसके अलावा आप uptethelpline@gmail.com पर भी ईमेल के जरिये मदद व जानकारी मांग सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement