University of Kurukshetra has been running the Traditional Tradition for many years in the Convocation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:50 pm
Location
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्विवद्यालय ने दीक्षांत समारोह में सालों से चल रही पंरपरा त्यागी

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2017 7:35 PM (IST)
कुरुक्षेत्र विश्विवद्यालय ने दीक्षांत समारोह में सालों से चल रही पंरपरा त्यागी
कुरुक्षेत्र। भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में दिख रहे छात्र-छात्राएं आज काफी खुश दिखाई दे रहे थे। मौका था दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से डिग्री लेने का। दीक्षांत समारोह इस बार बदला बदला नजर आ रहा था। अंग्रेजी गाउन और सिर पर हेट से ये छात्र-छात्राएं मुक्ति ले चुके थे और पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे नजर आ रहे थे। इनकी खुशियों को सोमवार को चार चांद लग गए जब उन्होंने कुलाधिपति और राज्यपाल कप्तान सिंह ने उन्हें डिग्रियां बांटी। टाॅपर्स स्टूडेंट्स को गोल्ड सिल्वर और ब्रांज मैडल भी दिए गए। इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी मौजूद थे। इस समारोह में 1250 छात्र-छत्राओं को डिग्रीयां बांटी गईं।

पहला भारतीय पारम्परिक वेशभूषा के साथ छात्र-छात्राओं का आगमन व दूसरा गीता श्लोक उच्चारण इस समारोह के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को डॉक्टर ऑफ साईंस व मुख्यमंत्री खट्टर को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से भी नवाजा गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement