Two roads upgraded, three lakh people will get benefit : Khan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:14 pm
Location
Advertisement

दो सडक़ें क्रमोन्नत, सवा तीन लाख लोगों को मिलेगा लाभ : खान

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2017 6:13 PM (IST)
दो सडक़ें क्रमोन्नत, सवा तीन लाख लोगों को मिलेगा लाभ : खान
जयपुर/झालावाड़। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने झालावाड़ जिले में दो सडक़ों, चंवली-हिम्मतगढ़-धरोनिया-पिड़ावा-ढाबलाभोज-धतूरिया (लंबाई 50.00 किमी) एवं झालरापाटन-गिंदोर-रेलवे स्टेशन-झिरनिया-किशनपुरिया-दुर्गपुरा-गागरोन (मेगा हाईवे) (लंबाई 26.75 किमी) को मुख्य जिला सडक़ों में क्रमोन्नत कर दिया है। इनके निर्माण के बाद झालरापाटन और डग विधानसभा क्षेत्र के करीब 80 गांवों के सवा तीन लाख से भी अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बताया कि घोषित की गई पहली मुख्य जिला सडक़ (एमडीआर) झालरापाटन, रायपुर, सोयत उज्जैन सडक़ पर मध्यप्रदेश बॉर्डर पर स्थित चंवली गांव से शुरू होकर हिम्मतगढ़, धरोनिया, पिड़ावा, ढाबलाभोज, धतूरिया होते हुए (एसएच-19ए) झालावाड़-भवानीमंडी-डग-चौमहला रोड पर मिलती है। इस सडक़ के एमडीआर घोषित होने से केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय सडक़ निधि के अंतर्गत वर्तमान सडक़ का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जा सकेगा और वर्तमान 3.75 मीटर चौड़ी सडक़ को 7 मीटर किया जा सकेगा। इससे डग चौमहला का यातायात पिड़ावा होते हुए रायपुर से बकानी की तरफ सुगमता से गुजर सकेगा।

खान ने बताया कि एमडीआर घोषित की गई दूसरी सडक़ झालरापाटन से गिंदोर होते हुए झालावाड़ रेलवे स्टेशन, झिरनिया एन.एच.-12 होते हुए किशनपुरिया, दुर्गपुरा, गागरोन होती हुई खानपुर रोड मेगा हाईवे पर मिलती है। इस सडक़ के एमडीआर घोषित होने से केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय सडक़ निधि के अंतर्गत वर्तमान सडक़ का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण किया जा सकेगा और वर्तमान 3.75 मीटर चौड़ी सडक़ को 7 मीटर किया जा सकेगा। यह सडक़ झालावाड़ एवं पाटन के लिए बाइपास (परिधि सडक़) का कार्य करेगी। इस सडक़ से झालावाड़ एवं झालरापाटन के 10 गांवों के 2 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement