twelve students injured in accident in bahraich-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:13 pm
Location
Advertisement

निजी स्कूल का छप्पर गिरा, दर्जनों छात्र घायल

khaskhabar.com : शनिवार, 05 अगस्त 2017 10:46 PM (IST)
निजी स्कूल का छप्पर गिरा, दर्जनों छात्र घायल
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट इलाके में शनिवार दोपहर एक निजी स्कूल का छप्पर ढह गया, जिसके नीचे खेल रहे दर्जनों बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। प्राइवेट डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है। स्कूल ग्राम प्रधान के पुत्र का बताया जा रहा है।

पिपरिया गांव के मजरा चौबुर्गी में लल्लूराम नेहरू सेवा शिक्षण संस्थान के नाम से स्कूल संचालित है। शनिवार दोपहर मध्यांतरण के समय बच्चे खेल रहे थे। तभी छप्पर सहित स्कूल की दीवार भरभराकर ढह गई। दर्जनों बच्चे छप्पर के नीचे दब गए। मौके पर कोहराम मच गया।

आनन-फानन में छप्पर का मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकालकर स्थानीय प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराया गया। घायलों में पिपरिया गांव निवासी अवधेश (10), केवलपुर निवासी बलराम (11), चौबुर्गी निवासी मोहित (7), भानुप्रताप (13), केवलपुर निवासी प्रदीप (9), इंद्रजीत (10), चौबुर्गी निवासी नीरज (8), करीमबख्शपुरवा निवासी अकबाल खां (8) और अलमोहसिनरजा (11) शामिल हैं। बच्चों को प्राइवेट डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया, "खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र तिवारी ने स्कूल प्रबंधक राजेंद्र यादव के खिलाफ खैरीघाट थाने में तहरीर दी है। स्कूल मानकों के खिलाफ चल रहा था। एक हफ्ता पहले स्कूल को बंद करने की नोटिस भेजी गई थी।"

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement