Tripartite meeting between Russia, India, China-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:12 am
Location
Advertisement

रूस, भारत, चीन के बीच त्रिपक्षीय बैठक

khaskhabar.com : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017 3:23 PM (IST)
रूस, भारत, चीन के बीच त्रिपक्षीय बैठक
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी और रूसी समकक्ष वांग यी और सर्गेई लावरोव के साथ सोमवार को यहां 15वीं रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘वैश्विक और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए बैठक।’’ कुमार ने पिछले सप्ताह कहा था कि तीनों देशों के बीच वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

रूस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि क्षेत्र और अन्य जगहों पर सुरक्षा और व्यापार के मुद्दों पर वार्ता के केंद्रित होने की उम्मीद है। अफगानिस्तान, मध्य पूर्व और कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर भी चर्चा की उम्मीद है।वांग यी की यात्रा डोकलम विवाद के बाद चीन के किसी वरिष्ठ पदाधिकारी की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement