tonk news : Promise to connect Tonk with rail reached near Lokayukta -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:29 am
Location
Advertisement

टोंक को रेल से जोड़ने का सांसद का चुनावी वादा लोकायुक्त तक पहुंचा

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 नवम्बर 2017 5:11 PM (IST)
टोंक को रेल से जोड़ने का सांसद का चुनावी वादा लोकायुक्त तक पहुंचा
टोंक। टोंक को रेल से जोड़ने का टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद का चुनावी वादा गुरुवार को लोकायुक्त एसएस कोठारी के समक्ष पहुंच गया। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना के अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में दर्जनों लोग जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे और लोकायुक्त एसएस कोठारी को टोंक जिले की रेल परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी सुखबीरसिंह जौनापुरिया ने टोंक को रेल से जोड़ने का वादा किया था, लेकिन अभी तक भूमि अवाप्ति के कारण टोंक रेल का काम शुरू नहीं हो पाया।

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना के अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में टोंकवासियों ने लोकायुक्त से मांग की है कि टोंक को रेल से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बात की जाए और टोंकवासियों की मांग पूरी कराएं। खान ने बताया कि लोकायुक्त कोठारी ने विश्वास दिलाया हैं कि वे लोकायुक्त सचिवालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भूमि अवाप्ति की लिए पत्र लिखेंगे। इस दौरान लोजपा जिला अध्यक्ष रामजस टाटावत, लोजपा जिला महासचिव सिराज खान टोंकी, अशोक विश्नोई, आशीष ग्वाला, परवेज खान, प्रभु मेरोठा, राहुल सिंह चौहान, सीताराम खंगार, राजेश माली, हरिराम गुर्जर, रामेश्वर जाट, रूपनारायण मीणा, राजेंद्र जैन, बनवारी लाल बैरवा, प्रभु मेरोठा, दुर्गालाल बैरवा, धर्मेश साहू, सीताराम चौधरी, मोहम्मद ईशाक, सोनू कुमावत आदि मौजूद थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement