Three daughters come back barmer from the first air travel-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 6:12 pm
Location
Advertisement

पहली हवाई यात्रा पर गईं तीन बेटियां बाड़मेर पहुंची

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 जुलाई 2017 11:37 PM (IST)
पहली हवाई यात्रा पर गईं तीन बेटियां बाड़मेर पहुंची
बाड़मेर। एक जुलाई को अपनी पहली हवाई यात्रा पर गई तीन बेटियां मंगलवार सुबह मालाणी एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुंची। बाड़मेर में लोगों ने इनका स्वागत किया। तीनों प्रतिभावान बेटियों ने चौहटन विधायक तरुण राय कागा का आभार जताते हुए सफर को शानदार बताया। विद्यालयो में अव्वल का मुकाम हासिल करने वाली चौहटन की तीन बेटियां अपनी पहली दिल्ली की हवाई यात्रा कर बाड़मेर पहुंची।

तीनों बालिकाएं चौहटन विधायक तरुणराय कागा के परिवार के साथ निजी तौर पर एक जुलाई को मालाणी एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना हुई थीं। दो जुलाई को दिनभर जयपुर भ्रमण के बाद शाम को हवाई यात्रा से दिल्ली पहुंची थी। रात्रि विश्राम दिल्ली में करने के बाद तीन जुलाई को दिल्ली भ्रमण किया और मंगलवार को वापस बाड़मेर पहुंची। हवाई यात्रा के साथ ही बालिकाओं को ट्रेन में एयरकंडीशनर कोच तथा जयपुर में मेट्रो ट्रेन में सफर करने का अवसर मिला। चौहटन इलाके के चिचड़ासर गांव की कमला पुत्री सुखराम विश्नोई, धनाऊ गांव की सुशीला पुत्री लाभूराम गर्ग एवं आरबी की गफन रेशम कंवर पुत्री अर्जुनसिंह भ्रमण के लिए दिल्ली गई थीं। कमला विश्नोई एवं सुशीला गर्ग राजकीय विद्यालयों से है, जबकि रेशमकंवर चौहटन कस्बे में विरात्रा पब्लिक स्कूल में अध्ययन करते हुए बारहवीं कक्षा में टॉपर हैं। विधायक ने तीन विद्यालयों में अपने भ्रमण के दौरान बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को हवाई सफर करवाने की घोषणा की थी। तीनों के विद्यालय में अव्वल आने पर चौहटन विधायक तरुण राय कागा ने अपने निजी खर्चे पर यह सफर करवाया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement