Threats of millions of rupees, two women and one person arrested by blaming marriage-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:57 pm
Location
Advertisement

शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी, दो महिलाएं और एक व्यक्ति गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 मार्च 2018 5:39 PM (IST)
शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी, दो महिलाएं और एक व्यक्ति गिरफ्तार
धौलपुर । जिले की बाड़ी थाना पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है,जो लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे लाखो रुपए ऐंठ कर फरार हो जाता था । इस मामले में पुलिस ने गिरोह की दो महिलाओं और एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। पकड़े गए गिरोह के सदस्य पश्चिम बंगाल के हैं रहने वाले। पकड़े गए गिरोह ने कई राज्यों में शादी के नाम पर दर्जनों वारदाते की हैं ।
जांच अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि बाड़ी थाना इलाके के परशुराम कॉलोनी निवासी बनवारी शर्मा ने 28 फरवरी को एक मामला दर्ज कराया कि जनवरी 2018 में मेरे पास पुष्पेंद्र उर्फ पूरन निवासी गढ़ी रजौरा,जयप्रकाश निवासी खेड़ा जवाहर,थाना फतेहाबाद,उत्तर प्रदेश आए और बोले कि हम तुम्हारी शादी करा सकते हैं,लेकिन शादी का सारा खर्चा करीब एक लाख 80 हजार रुपए पड़ेगा। जो तुम्हें देना होगा। मैं और मेरा परिवार उन लोगों की छल भरी बातों में आ गया । इसके बाद 26 जनवरी 2018 को पुष्पेंद्र उर्फ़ पूरन व जयप्रकाश और इनके साथ रामदेव निवासी खादर का पुरा थाना सैया,अमित निवासी तांसपुरा,दिनेश निवासी मोड़ागांव,ज्ञान सिंह निवासी फिरोजाबाद ने मेरी शादी फर्जी सुनीता कथित मामपी पुत्री फर्जी पप्पू भूदेव निवासी जलेश्वर का बताकर उसके साथ 26 जनवरी 18 को पक्की करा दी । शादी की तारीख 18 फरवरी तय कर दी और मुझसे शादी कराने के लिए वधु के कपड़े खरीदने के लिए 36 हजार रूपये ले लिए और बाकी राशि खर्च करने के लिए शादी पर लेना कहा गया । हम सभी लोग 17 फरवरी को पप्पू पुत्र खजान सिंह उसकी पत्नी निवासी जलेश्वर के यहां आए और फर्जी सुनीता कथित मामपी को अपनी लड़की बताया और शादी खर्च के लिए मुझसे एक लाख 44 हजार रुपए प्राप्त कर 18 फरवरी 2018 को बामनी नदी बाड़ी पर मेरी शादी फर्जी सुनीता कथित मामपी नाम की लड़की से कर दी । लेकिन मुझे अब पता चला कि सुनीता नाम की कोई लड़की पप्पू कि नहीं है.सुनीता का असली नाम मामपी हलदर पुत्री कार्तिक हलदर निवासी कपासडांगा झीलवार हुगली पश्चिम बंगाल है। .पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर बदमाश हैं जो कई राज्यों में विवाह के नाम पर ठगी का व्यापार करते हैं । गिरोह में आधा दर्जन सदस्य सक्रीय हैं जिन्होंने कई राज्यों में शादी के नाम पर दर्जनों वारदाते की हैं.फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement