Thieves gang arrested with 7 expensive cars stolen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:16 am
Location
Advertisement

17 साल से कर रहे थे चोरी, 1000 से ज्यादा वाहन चुराए, अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 08 नवम्बर 2017 09:01 AM (IST)
17 साल से कर रहे थे चोरी, 1000 से ज्यादा वाहन चुराए, अंतर्राज्यीय  गिरोह गिरफ्तार
नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने थाना सेक्टर 39 से महंगी कारों की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की सात महंगी कारें बरामद हुई हैं। गिरफ्तार बदमाश 17 साल से वाहन चोरी कर रहे थे और अब तक एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी कर चुके हैं।

एसएसपी लव कुमार ने बताया, ‘‘बीती सोमवार रात गश्त पर निकली थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 106 के पास हाजीपुर चौराहे से छह वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान रवि उर्फ भूप सिंह, मथुरा निवासी विपिन, राजस्थान के भरतपुर निवासी सुजान व लक्ष्मी नारायण, इटावा निवासी सर्वेश और मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी गौरव तोमर के रूप में हुई है।’’

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र से चोरी की सात कारें बरामद की, जिसमें दो क्रेटा, 2 होंडासिटी, दो होंडा अमेज, एक स्विफ्ट कार शामिल है।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से की गई पूछताछ के आधार पर उनके पांच अन्य साथियों -राज भाटिया, सुबोध यादव, मोंटू, राजू शर्मा व रहमान- के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाशी की जा रही है।

उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे मांग के आधार पर लग्जरी कारें चोरी करते रहे हैं। चोरी करने के बाद रहमान चोरी के फर्जी कागज बनाता और चोरी की कारों को मोटे दाम पर पूर्वोत्तर राज्यों में बेच दिया जाता।’’

एसएसपी ने बताया, ‘‘इन लोगों के पास लग्जरी कारों के ताले तोड़ने में प्रयोग होने वाली प्रोग्रामिंग मशीन, बैटरी से चलने वाली ड्रिल मशीन, 17 गाड़ियों के बने हुए फर्जी आरसी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाश रवि पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं।’’

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement