The Minister of Higher Education drinked water of RO by putting the coin in the machine-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:13 am
Location
Advertisement

मशीन में सिक्का डालकर उच्च शिक्षा मंत्री ने पीया आरओ का पानी, गुणवत्ता को सराहा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 मई 2017 11:58 PM (IST)
मशीन में सिक्का डालकर उच्च शिक्षा मंत्री ने पीया आरओ का पानी, गुणवत्ता को सराहा
जयपुर/प्रतापगढ़। प्रदेश की उच्च, तकनीकी एवं संस्कृति शिक्षा, मंत्री तथा प्रतापगढ़ जिला प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को नगर परिषद के सहयोग से संचालित आर.ओ. मशीन में एक रुपए का सिक्का डालकर पानी लिया और उसका स्वाद चखकर पानी की गुणवत्ता और सर्विस की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां लोगों को राहत प्रदान करती हैं।

सभापति कमलेश डोसी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में इस प्रकार के तीन संयंत्र संचालित हैं। दो मोबाइल संयंत्र हैं जो विभिन्न स्थानों पर घूमकर लोगों को पानी मुहैया कराते हैं। एक मशीन नगर परिषद परिसर में स्थायी तौर पर स्थापित है। इन मशीनों के जरिये एक रुपए में एक लीटर, पांच रुपए में दस लीटर व 8 रुपए में बीस लीटर ठंडा व प्यूरीफाइड पानी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि एक लीटर पानी के लिए मशीन में सिक्का डालना पड़ता है तथा दस व बीस लीटर पानी के लिए एटीएम कार्ड इश्यू किए जाते हैं, जो एक बार लेने के बाद कभी भी उनका उपयोग किया जा सकता है। प्रभारी मंत्री ने इस प्रक्रिया की भी सराहना की। इस दौरान प्रभारी सचिव एमएस काला, कलेक्टर नेहा गिरि आदि भी मौजूद थे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement