The highest interest of the abusers, Correspondence between officials is necessary: Pramod Kumar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:25 pm
Location
Advertisement

सर्वोच्च है वादकारियों का हित, अधिकारियों का आपसी सामंजस्य जरूरी: प्रमोद कुमार

khaskhabar.com : रविवार, 06 अगस्त 2017 6:46 PM (IST)
सर्वोच्च है वादकारियों का हित, अधिकारियों का आपसी सामंजस्य जरूरी: प्रमोद कुमार
सुलतानपुर। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। बतौर चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट जज प्रमोद कुमार ने कहा कि वादकारियों का हित ही सबसे सर्वोच्च है और इसके लिए न्यायिक अधिकारियों का आपसी सामंजस्य जरूरी है। वहीं गोष्ठी में भारतीय कानून के निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर पर चर्चा करते हुए सीनियर अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि अम्बेडकर ने जो कानून बनाए वो देश हित में बनाए। उनके द्वारा बनाए गए संविधान में समाज और धर्म के हर वर्ग को बराबर का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि बने कानून का सही प्रकार से निर्वाहन नहीं किया जा रहा है जिससे समाज में विसंगत फैली हुई है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सुल्तानपुर हरेंद्र वीर सिंह, एसोसिएशन के संरक्षक एस.एस. तोमर, अजय मिश्र, अधिवक्ता अच्छेलाल यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement