The death of a person being electrocuted-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:54 pm
Location
Advertisement

करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

khaskhabar.com : सोमवार, 16 जनवरी 2017 10:35 PM (IST)
करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
नूंह। जिले के घाघस गांव में सोमवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति बिजली बंद करवा कर बिजली ट्रांसफार्मर पर तार लगाने चढ़ा था। जब वह तार लगा रहा था अचानक 11 सौं वोल्टेज की लाईन में बिजली आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हारून पुत्र कमरूदीन निवासी घाघस 52 वर्ष अपने घर के सामने रखे बिजली ट्रांसफार्मर में तार लगाने चढ़ा था। कमरूदीन जनस्वास्थ्य विभाग में कंसाली पंप हाउस पर नौकरी करता था। जब वह तार लगाने चढ़ा उससे पहले उसने पावर हाउस भादस में फोन कर बिजली बंद करवाई थी। कमरूदीन बिजली बंद करवा कर ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। वह तार लगा रहा था कि अचानक 11 सौ वोल्टेज की बड़ी लाईन में बिजली आ गई। बिजली आने से कमरूदीन को जोरदार करंट लगा और वह जमीन पर गिर गया। कमरूदीन को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल अल-आफिया से होते हुए शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज ले जाने के पश्चात नाजूक हालत में बादशाह खान अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया। लेकिन कमरूदीन बच नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने कमरूदीन का पोष्टमार्टम करा कर उसके परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया गया है। कमरूदीन के छ बच्चे है। कमरूदीन की मौत से घाघस सहित आसपास के दर्जनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement